Exam Material, Education, Health tips, Earn money, Entertainment, Diseases Cricket News

Exam Mantra, Exam, Health, Blog, Breaking news,Technology

Technology लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Technology लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 22 मई 2022

मई 22, 2022

यूपी सरकार की गाइडलाइन, राशन कार्ड न होगी रिकवरी, न होंगे निरस्त।

 यूपी सरकार ने रविवार को साफ किया है कि प्रदेश में राशन कार्ड सरेंडर करने अथवा उनके निरस्तीकरण के सम्बन्ध में कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है. मीडिया पर इस संबंध में प्रसारित भ्रामक व तथ्यों से परे खबरों का खण्डन करते हुए राज्य के खाद्य आयुक्त सौरव बाबू ने कहा कि राशनकार्ड सत्यापन एक सामान्य प्रक्रिया है जो समय-समय पर चलती है.
उन्होंने कहा कि राशन कार्ड सरें
डर करने और पात्रता की नई शर्तों के संबंध में आधारहीन प्रचार हो रहा है. सत्यता यह है कि पात्र गृहस्थी राशनकार्डों की पात्रता/अपात्रता के सम्बन्ध में सात अक्टूबर, 2014 के शासनादेश के मानक निर्धारित किए गए थे जिसमें वर्तमान में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. 
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनान्तर्गत आवंटित पक्का मकान, विद्युत कनेक्शन, एक मात्र शस्त्र लाइसेंस धारक, मोटर साइकिल स्वामी, मुर्गी पालन/गौ पालन होने के आधार पर किसी भी कार्डधारक को अपात्र घोषित नहीं किया जा सकता है. इसी प्रकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 तथा प्रचलित शासनादेशों में अपात्र कार्डधारकों से वसूली जैसी कोई व्यवस्था भी निर्धारित नहीं की गई है और रिकवरी के सम्बन्ध में शासन स्तर से अथवा खाद्यायुक्त कार्यालय से कोई भी निर्देश निर्गत नहीं किए गए हैं

बुधवार, 6 अप्रैल 2022

अप्रैल 06, 2022

कैसे जाने आधार से कौन मोबाइल नम्बर जुड़ा है या नहीं जुड़ा है

अगर जानना चाहते हैं कि मोबाइल से आधार नंबर जुड़ा है या नहीं जुड़ा है तो इसके लिए आपके पास आधार नंबर होना चाहिए बस आधार नंबर डालते ही पता चल जाएगा क्या आपके आधार में कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा है।  

गुरुवार, 10 जून 2021

जून 10, 2021

मोबाइल से पैनकार्ड फ्री में बनाये सिर्फ दो मिनट में


प्रिय,दोस्तों मोबाइल से पैनकार्ड बनाना चाहते है तो बहुत ही आसान है वो भी फ्री में सिर्फ दो मिनट में थोड़ी सी प्रक्रिया पूरी करनी है पैनकार्ड बन कर तैयार 
अगर आप भी पैनकार्ड फ्री में मोबाइल से बनाना चाहते है तो उसके लिए आपके पास आधार नंबर होना चाहिए और वो भी मोबाइल से link होना चाहिए अगर मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से link नहीं है तो उसके लिए सबसे पहले आधार कार्ड को मोबाइल नम्बर से  link करना होगा उसके लिए किसी भी आधार सेन्टर पर जाकर आधार कार्ड को मोबाइल नम्बर से link कराये उसके बाद निचे दिए गए प्रक्रिया को Follow करे 

Stape-1         पैनकार्ड लिंक ➽➽

सबसे पहले www.incometaxindiaefiling.gov.in के link पे click करे उसके बाद ऐसा interface दिखाई देगा 

Stape-2  सबसे निचे SHOW MORE पे क्लिक करे फिर नया पेज खुल के आएगा जो की ऐसा होगा। 


Stape-3  Instant E Pan पे क्लिक करे नया पेज खुलेगा जो की ऐसा होगा 

Stape-4 Get New e-Pan पर क्लिक करे। जो पेज आएगा ऐसा होगा 












Stape-4 आधार नंबर डालकर  I Confirm that पर क्लिक करे नया पेज आएगा जो की ऐसा होगा 







Stape-5  बॉक्स में क्लिक  करके COUNTINUE कर दे 

Stape-6  मोबाइल पे OTP आएगा OTP NUMBER डालकर SUBMIT करे SUBMIT करते ही आपका पूरा डिटेल जैसे नाम ,जन्म तिथि पता आदि आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा 

Stape-7 अंतिम में, “Submit PAN Request” ऑप्शन पर क्लीक करे

Stape-8 बधाई हो, आपका पैन कार्ड अप्लाई रिक्वेस्ट सबमिट हो गया है

Stape-9 1 से 10 मिनट बाद आपका पैन नम्बर SMS द्वारा भेज दिया जायेगा। 

VIDIO भी देख सकते है। देखने के लिए क्लिक करे। 

आगे पढ़े PANCARD डाउनलोड कैसे करे STATUS कैसे चेक करे 
 पेनकार्ड डाउनलोड करने के लिए पुनः उसी बेबसाइट 
 पर जाये इंटरफ़ेस ऐसा होगा पर क्लिक करे 
आधार नम्बर तथा कैप्चा भरे मोबाइल पे ओटीपी आयेगा 
उसको डालकर सबमिट कर दे 
पैनकार्ड पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड हो जायेगा


rs047119@gmail.com

             आपका पैन कार्ड आपके सामने होगा 
अन्य किसी भी जानकारी के लिए कमेंट करे या ईमेल.करे 



अगर यह लेख अच्छा लगे तो शेअर करे इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का    धन्यवाद 

करेंट अफेयर्स 2024 -2025 (Currents Affairs 2024-2025)

             करेंट अफेयर्स  2024 -2025 (Currents Affairs 2024-2025) एशिया कप 2025 का टाइटल किस टीम ने जीता- भारत वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 का आ...