Exam Material, Education, Health tips, Earn money, Entertainment, Diseases Cricket News

Exam Mantra, Exam, Health, Blog, Breaking news,Technology

शुक्रवार, 11 जून 2021

Blogging से पैसा कैसे कमाऐ


 

What is Blog in Hindi


दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Blog के बारे में और जानेगे की Blogging के  जरिये हम पैसा कैसा कमा सकते है और कोशिश करुंगा कि इस पोस्ट को पढ़कर आपक़े मन मे उठने वाले सभी सवालों के जवाब आपको मिल जायेगे अगर आप Online काम करके पैसे कमाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही  कमा सकते  है वैसे कहने  को तो इंटरनेट से पैसा कमाने के बहुत से तरीके है परंतु बहुत से ऐसे तरीके  है जो पूरी तरह Fake होते है 

Blog क्या है 

Blog एक ऐसी वेबसाइट है जिसे फ्री में बनाया जा सकता है जिसे हर कोई आसानी से इस्तेमाल कर सकता है Blog गूगल ने इसको ऐसे बनाया है की जिस प्रकार कोई वेबसाइट काम करती है उसी प्रकार इसे काम में लाया जा सकता है 

Blog एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपनी बाते जानकारियां ज्ञान आदि चीजों को गूगल या internet के माध्यम से दूसरे तक पहुचाते है Blog पर लिखी गयी पोस्ट हर उस वयक्ति तक पहुंच जाती है जो गूगल पर उसके बारे में सर्च करता है 

Blog फ्री में कैसे बनाये 
1-सबसे पहले www.blog.com पर जाये 
2-Blog Create करने के लिए अपने Gmail Account से Sign Up करे 
3-अब आपके सामने दो option नजर आते है Google +Profile और Blogger Profile किसी एक को select करे और Profile बनायेइसके बाद Create Blogg पर click करे और नीचे दिये गए step को follow kare

Title 
अपने blog का title लिखे जैसे अगर आपके blog का address है www.sarkariexampari.blogspot.com है तो यहाँ पर sarkariexam pari लिखे | 

Address 
अपने blog का address लिखे यह वो address है जिसे लोग google में सर्च करके आपके blog तक पहुंचते है जैसे  www.sarkariexampari.blogspot.com अगर आपके द्वारा दिया गया address available होगा तो आपको यह 
"Thish Blog address is available '' मैसेज दिखाई देगा अन्यथा कोई word बदल कर फिर से देखना होगा

Theme 
आप अपने Blog का Theme किसी तरह का रखना चाहते तो उसे Select करे उसे बाद में भी बदल सकते है | 
Create Blog पर Click करते ही आपका Blog बनकर तैयार हो जायेगा अब अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिख कर उसे पब्लिश कर सकते है और उसे Google Adsense से जोड़ कर पैसा कमाना शुरू कर सकते है | 

                        Blogging से जुड़े अन्य सवाल 
Blogging से जुड़े  अन्य सवाल समय-समय पर हमारे blooging sight पे अपडेट किया जायेगा इसके लिए हमारे ब्लॉग साइट को हमेसा देखते रहे कुछ सवाल जैसे 

Blog से पैसा कैसे कमाये 
Blog पर Google adsense कैसे दिखाये 
Blog पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाए 
Blog पर Google ऍप्रूवल कैसे कराये 
Google Adsense पे Account कैसे बनाये आदि 
 

5 टिप्‍पणियां:

करेंट अफेयर्स 2024 -2025 (Currents Affairs 2024-2025)

             करेंट अफेयर्स  2024 -2025 (Currents Affairs 2024-2025) एशिया कप 2025 का टाइटल किस टीम ने जीता- भारत वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 का आ...