Exam Material, Education, Health tips, Earn money, Entertainment, Diseases Cricket News

Exam Mantra, Exam, Health, Blog, Breaking news,Technology

गुरुवार, 10 जून 2021

मोबाइल से पैनकार्ड फ्री में बनाये सिर्फ दो मिनट में


प्रिय,दोस्तों मोबाइल से पैनकार्ड बनाना चाहते है तो बहुत ही आसान है वो भी फ्री में सिर्फ दो मिनट में थोड़ी सी प्रक्रिया पूरी करनी है पैनकार्ड बन कर तैयार 
अगर आप भी पैनकार्ड फ्री में मोबाइल से बनाना चाहते है तो उसके लिए आपके पास आधार नंबर होना चाहिए और वो भी मोबाइल से link होना चाहिए अगर मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से link नहीं है तो उसके लिए सबसे पहले आधार कार्ड को मोबाइल नम्बर से  link करना होगा उसके लिए किसी भी आधार सेन्टर पर जाकर आधार कार्ड को मोबाइल नम्बर से link कराये उसके बाद निचे दिए गए प्रक्रिया को Follow करे 

Stape-1         पैनकार्ड लिंक ➽➽

सबसे पहले www.incometaxindiaefiling.gov.in के link पे click करे उसके बाद ऐसा interface दिखाई देगा 

Stape-2  सबसे निचे SHOW MORE पे क्लिक करे फिर नया पेज खुल के आएगा जो की ऐसा होगा। 


Stape-3  Instant E Pan पे क्लिक करे नया पेज खुलेगा जो की ऐसा होगा 

Stape-4 Get New e-Pan पर क्लिक करे। जो पेज आएगा ऐसा होगा 












Stape-4 आधार नंबर डालकर  I Confirm that पर क्लिक करे नया पेज आएगा जो की ऐसा होगा 







Stape-5  बॉक्स में क्लिक  करके COUNTINUE कर दे 

Stape-6  मोबाइल पे OTP आएगा OTP NUMBER डालकर SUBMIT करे SUBMIT करते ही आपका पूरा डिटेल जैसे नाम ,जन्म तिथि पता आदि आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा 

Stape-7 अंतिम में, “Submit PAN Request” ऑप्शन पर क्लीक करे

Stape-8 बधाई हो, आपका पैन कार्ड अप्लाई रिक्वेस्ट सबमिट हो गया है

Stape-9 1 से 10 मिनट बाद आपका पैन नम्बर SMS द्वारा भेज दिया जायेगा। 

VIDIO भी देख सकते है। देखने के लिए क्लिक करे। 

आगे पढ़े PANCARD डाउनलोड कैसे करे STATUS कैसे चेक करे 
 पेनकार्ड डाउनलोड करने के लिए पुनः उसी बेबसाइट 
 पर जाये इंटरफ़ेस ऐसा होगा पर क्लिक करे 
आधार नम्बर तथा कैप्चा भरे मोबाइल पे ओटीपी आयेगा 
उसको डालकर सबमिट कर दे 
पैनकार्ड पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड हो जायेगा


rs047119@gmail.com

             आपका पैन कार्ड आपके सामने होगा 
अन्य किसी भी जानकारी के लिए कमेंट करे या ईमेल.करे 



अगर यह लेख अच्छा लगे तो शेअर करे इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का    धन्यवाद 

6 टिप्‍पणियां:

करेंट अफेयर्स 2024 -2025 (Currents Affairs 2024-2025)

             करेंट अफेयर्स  2024 -2025 (Currents Affairs 2024-2025) एशिया कप 2025 का टाइटल किस टीम ने जीता- भारत वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 का आ...